Ishant Sharma likely to miss Australia tour after getting injured during IPL 2020| Oneindia Sports

2020-10-14 68



Delhi Capitals fast bowler Ishant Sharma was ruled out of the ongoing Indian Premier League 2020 tournament in the UAE on Monday. Ishant had only played one game in the tournament so far, which was against Sunrisers Hyderabad. “This injury will unfortunately rule him out of the remainder of the Dream11 Indian Premier League 2020. Everyone at Delhi Capitals wishes Ishant a speedy recovery,”. Delhi Capitals added.

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका तो लगा है. पर टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लगने वाला है. इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे. वतन लौट चुके हैं. चोट की वजह से इशांत शर्मा को झटका तो लगा है. पर रिपोर्ट्स ये भी आ रही है कि इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हो पाएंगे. गौरतलब है कि आबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में उन्होंने 26 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने बयान में कहा, ''तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सात अक्टूबर 2020 को टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया.''
#IshantSharma #IPL2020 #TeamIndia